ऑपरेशन कवच 4.0’: जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 125 चालान और 15 लाख की वसूली

ऑपरेशन कवच 4.0’: जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 125 चालान और 15 लाख की वसूली

जयपुर। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देशन में चलाए गए ‘ऑपरेशन कवच 4.0’ के तहत प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (प्रथम) कार्यालय की टीम ने सघन जांच अभियान के दौरान 125 से अधिक वाहनों का चालान किया और 15 लाख रुपये से अधिक का राजस्व वसूला। अभियान के तहत 35 से अधिक वाहनों को सीज किया गया।  

विशेष कार्रवाई पर जोर 
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (प्रथम) राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि अभियान के दौरान 20 से अधिक ओवरलोड और ओवरक्राउडिंग के मामले, 20 ओवरप्रोजेक्शन और 10 बिना परमिट वाले वाहनों का चालान किया गया। साथ ही, 5 लाख रुपये की राशि सीएफ के रूप में वसूली गई।  

सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों पर सख्ती 
अभियान के तहत नकली रोडवेज, प्रदूषण फैलाने वाले वाहन, ओवरलोड और ओवरक्राउडिंग वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। रश ड्राइविंग, बिना हेलमेट, बिना फिटनेस और ड्राइविंग के समय मोबाइल के उपयोग जैसे मामलों में भी कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई की गई।  

लाइसेंस निलंबन प्रक्रिया तेज 
 शेखावत ने बताया कि नियम विरुद्ध वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन निलंबन की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने नागरिकों से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की।  

‘ऑपरेशन कवच 4.0’ सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात को सुचारु बनाने के लिए जिला प्रशासन और परिवहन विभाग का एक प्रभावी प्रयास है।