ग्रेप-2 की पाबंदियों पर स त निगम, उल्लघंनकर्ता की काटी 21 हजार की रसीद - अतुल्य अलवर स्वच्छता अभियान की नोडल अधिकारी और निगम आयुक्त ने किया शहर का दौरा

ग्रेप-2 की पाबंदियों पर स त निगम, उल्लघंनकर्ता की काटी 21 हजार की रसीद - अतुल्य अलवर स्वच्छता अभियान की नोडल अधिकारी और निगम आयुक्त ने किया शहर का दौरा

अलवर। प्रदूषण की रोकथाम के लिए शहर में ग्रेप-2 की पाबंदियों को स ती से लागू करने के लिए नगर निगम अब एक्शन मोड पर है। लगातार समझाईश के बाद भी नियमों का उल्लंघन करने पर नगर निगम की ओर से सोमवार को सब्जी मंडी के पीछे, वार्ड 14 में एक निर्माणाधीन भवन मालिक की 21 हजार रूपए की रसीद काटी। नगर निगम की अतिक्रमण निरोधक शाखा और निर्माण शाखा की ओर से कार्रवाई की गई। इस दौरान सहायक अभियंता एन के शर्मा और कनिष्ठ अभियंता मुस्तफा खान भी मौजूद रहे।
नगर निगम आयुक्त जितेंद्र नरूका ने बताया कि निगम की ओर से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। विभागीय अधिकारी वार्डों का निरीक्षण कर रहे है। जिसमें ग्रेप-2 के दिशानिर्देशों की सख्ती से पालना करवाई जा रही है।
नोडल अधिकारी व आयुक्त ने किया शहर का दौरा- अतुल्य अलवर स्वच्छता अभियान की नोडल अधिकारी प्रशिक्षु आईएएस सोनू कुमारी और नगर निगम आयुक्त जितेंद्र नरूका ने सोमवार को शहर के मुख्य मार्गों पर दौरा किया। इस दौरान नंगली सर्किल से जेल चौराहे तक दुकानदारों और अस्पताल संचालकों को गीला और सूखा कचरा अलग अलग रखने के निर्देश दिए। आयुक्त ने दुकानदारों को निर्देश दिए की कचरा नालियों में नहीं डालें। इसके अलावा प्रतिबंधित पॉलीथीन का उपयोग नहीं करने के लिए भी समझाईश की गई। इस दौरान निगम आयुक्त ने बताया कि त्यौहार के सीजन को देखते हुए मुख्य मार्गों पर कचरा संग्रहण वाहन शाम के समय भी चलाया जाएगा, ताकि सडक पर कचरा नहीं फैले।