शहर के वार्ड 16 में टूटी सड़कें, राहगीर हुए परेशान

शहर के वार्ड 16 में टूटी सड़कें, राहगीर हुए परेशान


- वार्डवासियों ने लगाया पार्षद पर काम नहीं कराने का आरोप
अलवर। शहर की सफाई व्यवस्था पर जब प्रशासन की सख्ती हुई तो कुछ सुधार हुआ लेकिन अब समस्या शहर की टूटी हुई सड़कों की है। हाल ये है कि अनेक जगहों पर तो सही सड़कों को भी पुन: तोड़कर सही बनवाया गया लेकिन अनेक वार्ड अभी भी ऐसे हैं जहां सड़कों की हालत खस्ता है। जहां ना तो निगम का ध्यान है ओर ना पार्षदों को चिंता।
ऐसा ही एक नजारा शहर के वार्ड 16 का है जहां सड़क जगह जगह से टूटी हुई है। जहां वाहन चलाना तो मुश्किल वहां पैदल भी चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। वार्डवासियों ने बताया कि कई वर्षों से सड़क नही बनी है।
सड़कों की खराबी के चलते यहां नालियों की भी सफाई सहीं नहीं हो पाती है। जहां वार्डवासियों को ही करनी पड़ती है। वार्डवासियों ने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार पार्षद को अवगत कराया लेकिन आजतक पार्षद ने कोई ध्यान नही दिया और ना ही कोई विकास कार्य कराया है।
वही वार्ड पार्षद कैलाश सैनी ने कहा उन्होंने तो तीन बार एनआईटी लगाई तीनो बार फैल हो गयी। यह सही है कि उनके वार्ड में कोई खास कार्य नही हुआ है ना ही निगम द्वारा कोई खास कार्य कराया गया है। सफाई के लिए सफाई कर्मी आते है और सफाई करते है।
अब सोचनीय वाली स्थिति ये है कि सरकार द्वारा जब बजट दिया जाता है और सभी निकायों के बजट जारी होते हंै। आखिर हर वर्ष की बजट राशि जाती कहां है। जब पार्षद यह कहते है कि हमे निकाय से कोई विकास कार्य के लिए राशि स्वीकृत नही हुई।