पोषण भी पढ़ाई भी" थीम पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू बच्चों के सर्वांगीण विकास और शिक्षा पर दिया जा रहा जोर
फुलेरा। महिला एवं बाल विकास विभाग की पहल पर "पोषण भी पढ़ाई भी" थीम के तहत पचकोडिया में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू हो गया है। यह शिविर 25 नवंबर से 27 नवंबर तक अटल सेवा केंद्र में आयोजित किया जा रहा है।
0 से 6 वर्ष के बच्चों पर विशेष ध्यान
सांभर सीडीपीओ सपना मोर्य, जोबनेर सीडीपीओ काजल भाटी और रेनवाल सीडीपीओ मधु दुबे के नेतृत्व में चल रहे इस शिविर का उद्देश्य 0 से 6 वर्ष के बच्चों के मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करना है। कार्यकर्ताओं को बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देने और पढ़ाई के प्रति रुचि विकसित करने के लिए नई तकनीकों और दृष्टिकोणों पर प्रशिक्षित किया जा रहा है।
आधुनिक तरीकों से प्रशिक्षण
सीडीपीओ सपना मोर्य ने बताया कि प्रोजेक्टर और अन्य तकनीकी उपकरणों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को बच्चों को पढ़ाने के नए और प्रभावी तरीके सिखाए जा रहे हैं। साथ ही, उन्हें निशुल्क पाठ्य सामग्री, पोस्टर, चार्ट और टीचिंग मटेरियल भी प्रदान किए जा रहे हैं।
शिविर का समय और प्रशिक्षक
यह प्रशिक्षण शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित हो रहा है। प्रशिक्षण का संचालन सुपरवाइजर बीनू पाठक, कृष्ण वर्मा और अनीता जैन कर रही हैं। यह पहल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शिक्षा और पोषण के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित कर रही है।