बलाई विकास समिति ने मनाया संविधान दिवस

चौमूं शहर के मोरीजा रोड़, बी-2, गुलाब विहार कॉलोनी में स्थित बलाई समाज सभा-भवन में मंगलवार को बलाई विकास समिति जयपुर (मुख्यालय-चौमूं) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार की अध्यक्षता एवं समिति के संरक्षक व बीएसएनएल के सेवानिवृत मुख्य पर्यवेक्षक रामकिशोर राय के मुख्य आतिथ्य में 75 वां संविधान दिवस मनाया। सभी ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की।
मुख्य अतिथि रामकिशोर राय ने डॉ. अंबेडकर का संविधान में योगदान व उनके कार्यों के बार में विस्तार से बताया।
सेवानिवृत सीबीईओं बनवारी लाल दायमा, गुलाबचंद लाखीवाल, सेवानिवृत प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रसाद काला आदि ने भी डॉ.अंबेडकर की जीवनी पर प्रकाश डाला।
समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एडवोकेट बद्रीनारायण परिहार, महासचिव सुरेन्द्र सिंह हरसोलिया व कोषाध्यक्ष घनश्याम कांदेल ने पदभार ग्रहण किया।
इसके पश्चात संरक्षक रामकिशोर राय, सेवानिवृत सीबीईओं बनवारी लाल दायमा, जीसी लाखीवाल, सोहनलाल सरावता, पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट धर्मेंद्र कुमार घसिया, पूर्व महासचिव हनुमान सहाय झाटीवाल, पूर्व उपकोषाध्यक्ष गोपालचंद सोगण का माला, साफा एवं पंचशील का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया।
इस दौरान पूर्व उपाध्यक्ष रामावतार बॉयला, पूर्व सचिव गोपाललाल तंवर, एलआईसी डीओं सुरेश कुमार मेहरियां, डॉ. मुकेश कुमार तानावाड, प्रभुदयाल हरसोलिया, एडवोकेट मनोहर परिहार, एडवोकेट राधेश्याम बुनकर, एडवोकेट कैलाश वर्मा, एडवोकेट अश्वनी वर्मा, नरेन्द्र तंवर, कैलाश लाखीवाल आदि समाजबंधु मौजूद थे।