दिव्यांगजनो के पंजीयन हेतु  पंचायत समिति जमवारामगढ में शिविर का आयोजन आज  

दिव्यांगजनो के पंजीयन हेतु  पंचायत समिति जमवारामगढ में शिविर का आयोजन आज  

जमाल।  जिला कलेक्टर  जिला जयपुर के आदेशो की पालना में बुधवार को पंचायत समिति जमवारामगढ में  प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक दिव्यांग जनो के पंजीयन हेतु उपखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। उपखंड अधिकारी ललित मीणा ने बताया कि कैंप में डिजिटल दिव्यांग प्रमाण पत्र एवं यूडीआईडी कार्ड का पंजीकरण किया जाएगा। जिसमें मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच कर दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किये जायेगें। इस शिविर में दिव्यांगजनों को मूल-निवास प्रमाण पत्र,परिवार की वार्षिक आय का घोषणा पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि पहले बना हो तो),आधार कार्ड,जनाधार कार्ड, फोटो 3 (दिव्यांग दर्शाते हुए), बिजली/पानी का बिल सहित विभिन्न दस्तावेज साथ लाने आवश्यक है।