धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस


फुलेरा( राजकुमार देवाल) कस्बे में बस स्टैंड स्थित अंबेडकर सर्किल पर डॉ अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में मंगलवार को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माला पहनाकर पुष्प अर्पित किए गए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने संविधान दिवस का महत्व बताया और कहा कि हर साल 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है। जिसे संविधान दिवस के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने संबोधित करते हुए बताया कि भारत में संविधान दिवस को 26 नवंबर के दिन मनाया जाता है। इसके पीछे खास कारण है। इस दिन साल 1949 में भारत की संविधान सभा की ओर से भारत के संविधान को अपनाया गया था। पूर्व पालिका अध्यक्ष रतन राजोरा ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को देश का संविधान लागू किया गया था। 26 जनवरी को हम हर साल गणतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को राह दिखाता है। नोनीहाल सिंह बाबा भीमराव अंबेडकर नमन करते हुए कहा कि मैं भारत का संविधान हूं। तुमको राह दिखाता हूं। पथ की सारी बारीकी को बारीकी से सिखलाता हूं। उलझे न भारत का कोई, सदा जतन यह करता हूं। रातों के अंधकार में भी, मैं दीपक सदा जलाता हूं। मैं भारत का संविधान हूं, तुमको राह दिखाता हूं उक्त पंक्तियों के माध्यम से संविधान की जानकारी दी। इस मौके पर शांतिलाल वर्मा,रतन राजोरा,गणपत हटवाल, लक्ष्मीकांत वर्मा,नोनीहाल सिंह,पार्षद प्रमोद मीणा, श्रवण वर्मा, जगदीश सुणिया,ताराचंद तंवर, गजेंद्र, ताराचंद,नाथू लाल, सुरेश खोवाल,विश्राम सिंह,भगत सिंह, राजेंद्र, गोपाल लखन, फकीरचंद, महेश वर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।