नपाध्यक्षा सावित्री देवी स्वामी के मुख्य आतिथ्य में हुआ मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन 

नपाध्यक्षा सावित्री देवी स्वामी के मुख्य आतिथ्य में हुआ मातृशक्ति सम्मेलन का आयोजन 


नरैना (निसं)। मंत्री मौहल्ला स्थित आदर्श विद्या मंदिर में मातृ सम्मेलन का आयोजन नपाध्यक्षा सावित्री देवी स्वामी के मुख्य आतिथ्य व समाजसेवी रामरतन मालू की अध्यक्षता में किया गया। नपाध्यक्षा सावित्री देवी स्वामी ने मातृशक्ति द्वारा समाज में महत्वपूर्ण योगदान के बारे में प्रकाश डाला। इस दौरान मातृशक्ति के लिए प्रश्नोत्तरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में चंद्रिका दाधीच,सोनिया भार्गव,सुभाष झा, किशोरी लाल शर्मा, भगवान सहाय कुमावत,चांदमल शर्मा, प्रधानाचार्य शंकर लाल गहनोलिया सहित मातृ शक्तियां उपस्थित रही।