अस्तल और कैरा टीबा की ढाणी में पेयजल संकट, समाधान की मांग तेज   ग्रामीणों ने जलदाय विभाग और प्रशासन पर उदासीनता का लगाया आरोप  

अस्तल और कैरा टीबा की ढाणी में पेयजल संकट, समाधान की मांग तेज   ग्रामीणों ने जलदाय विभाग और प्रशासन पर उदासीनता का लगाया आरोप  

पावटा। फतेहपुरा पंचायत के रूपपुरा गांव की अस्तल और कैरा टीबा की ढाणी में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पानी की किल्लत के चलते महिलाएं और बच्चे दिनभर पानी की तलाश में भटक रहे हैं। अधिकांश बोरवेल सूख चुके हैं, और जहां पानी उपलब्ध है, वहां भी बिजली आने के बाद ही पानी मिल पाता है।  

जल जीवन मिशन पर सवाल
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जल जीवन मिशन के तहत रूपपुरा में बोरिंग और टंकी का निर्माण तो हुआ, लेकिन अस्तल और कैरा टीबा की ढाणी में अभी तक पानी की पाइपलाइन तक नहीं बिछाई गई है। ठेकेदार ने रिकॉर्ड में दर्ज कर दिया कि 40 नल कनेक्शन चालू हैं, जबकि हकीकत में कई घरों तक पानी पहुंचा ही नहीं है।  

ग्रामीणों ने की शीघ्र समाधान की मांग
जीएसएस अध्यक्ष बजरंग लाल यादव, वार्ड पंच महेश कुमार और अन्य ग्रामीणों ने जलदाय विभाग और पंचायत प्रशासन से अविलंब पेयजल समस्या का समाधान करने की अपील की है। उन्होंने बताया कि सर्दी के मौसम में भी पानी के लिए भटकना पड़ रहा है, जो चिंताजनक है।  

जलदाय विभाग का आश्वासन 
जलदाय विभाग, कोटपूतली के जेईएन हंसराज गुर्जर ने कहा कि नल कनेक्शनों में गड़बड़ी की जांच की जाएगी और समस्या का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनकी समस्या पर जल्द ध्यान दिया जाएगा।