घटना दुखद है लेकिन राजस्थान पुलिस ने मामले में त्वरित कार्यवाही कर अपराधियों को गिरफ्तार किया - सिंह
अलवर। राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड मामले में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान सरकार पर कमजोर पैरवी करने का आरोप लगा रही है जिसकों लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने फूलबाग में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि राजस्थान में हुई यह घटना दुःखद है लेकिन राजस्थान पुलिस ने इस मामले में तुरन्त कार्यवाही कर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि भारतीय कानून के अनुसार आरोपियों को सजा न्यायालय देगा। उन्होंने कहा कि कन्हैयालाल हत्याकांड में पुलिस ने मजबूत चार्जशीट बनाई है जिससे अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके। उन्होंने अमित शाह एवं अलवर सांसद बालकनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले को लेकर भाजपा के नेता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि राजस्थान में हुए इस अपराध को रोकने के लिए केन्द्र ने ऐसी कौनसी फौज तैनात की है जिन्होंने आकर आरोपियों को पकड लिया है।
राजस्थान में कांग्रेस बनाएगी इतिहास
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजस्थान में कांग्रेस नया इतिहास बनायेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस पार्टी जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लोग प्रदेश में ऐसा माहौल बनाया है जिससे स्पष्ट है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी बहुमत से रिपीट होगी। उन्होंने कहा कि महंगाई राहत कैम्प जैसे नवाचार प्रदेश के गरीब एवं जरूरतमंदों के लिए मील का पत्थर साबित हुए है। कांग्रेस पार्टी ने आगामी चुनाव को लेकर बूथ लेवल से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।