घनश्याम तिवाड़ी अमृत महोत्सव आज

घनश्याम तिवाड़ी अमृत महोत्सव आज

 संस्थाओं द्वारा किया जाएगा अभिनंदन

सीकर।  सांसद घनश्याम तिवाड़ी के आयु के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सर्व समाज द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव  दोपहर रामलीला मैदान, सीकर में होगा। यह जानकारी देते हुए आयोजन समिति के संयोजक दयाराम महरिया ने बताया कि सीकर के लाडले सपूत तिवाड़ी जी के स्वागत सम्मान के लिए  क्षेत्र की संस्थाओं एवं  नागरिकों में काफी उत्साह है । कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सह- संयोजक रामसिंह पिपराली ने बताया की तिवाड़ी सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ स्टेशन रोड  होते हुए रामलीला मैदान पहुंचेंगे।  रैवासा पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज एवं जगतगुरु बाहुबल बलदेव दास जी महाराज के सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक विद्यालय रैवासा के  विद्यार्थियों के स्वस्तिवाचन से होगा । समिति की ओर से उन्हें अभिनंदन पत्र भेंट किया जाएगा । जिले की 100 से अधिक सामाजिक ,धार्मिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा सांसद तिवाड़ी का नागरिक अभिनंदन किया जायेगा ।
       कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वागत एवं समन्वय समिति प्रभारी श्री राम जोशी,मंत्री जानकी प्रसाद इंदोरिया, कोषाध्यक्ष जुगल किशोर अग्रवाल, मीडिया प्रभारी बीएल मील, डॉ नेकीराम आर्य,शिवप्रसाद सोनी, दिनेश गुर्जर सहित सदस्यगण तैयारी में जुटे हुए है।