गोबर डालने आई लड़की के साथ मारपीट, उपचार के बाद मामला दर्ज कराया
नीमकाथाना पाटन,(निंस)। पाटन थाना के अंतर्गत धाधेंला गांव में एक लड़की ने मारपीट का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। मिली जानकारी अनुसार प्रार्थीया आशा सैनी ने गांव के ही कुछ लोगों पर मारपीट व परेशान करने के आरोप लगाएं है। लड़की ने पुलिस को बताया है कि वह अपने घर के नजदीक से जा रहे आम रास्ते से गोबर डालने के लिये जा रही थी। तो उसी समय अभियुक्त पूरणमल, विकाश जाति माली निवासी धांधेला थाना पाटन ने बीच रास्ते में रोक लिया। पूरणमल के हाथ में कुल्हाड़ी व विकाश के हाथ में फावली थी। जो मेरे साथ मारपीट करने लगे और पूरणमल ने मेरे सिर पर कुल्हाड़ी से मारी। जिससे मुझे गंभीर जानलेवा चोट आई हैं। मेरा हो हल्ला सुनकर मेरी माता कलावती व मेरा भाई दीपक सैनी बीच बचाव करने के लिये आये । तो उनके साथ भी मारपीट करने लगे और मुझ प्रार्थीया के भाई दीपक के साथ मारपीट की। मेरे भाई दीपक के सिर पर विकाश ने फावली से मारी। जिससे मेरे भाई का सिर फट गया एवं मेरी माता को भी साथ में निचे गिराकर लात घुसो से मारपीट की। मेरे भाई दीपक व माता कलावती को गंभीर घायल अवस्था में निजि वाहन की सहायता से पाटन अस्पताल में लेकर आये जहाँ से कोटपूतली के लिये रेफर कर दिया। सिर पर गंभीर चोट होने के कारण मुझ प्रार्थीया को जयपुर रैफर कर दिया गया। जहाँ पर मैंने अपना उपचार करवाया। उपचार के बाद पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जांच बालूराम सैनी पुलिसकर्मी को दी गई है।