डालमास का लाडला ऋतिक बना बैंक अधिकारी

डालमास का लाडला ऋतिक बना बैंक अधिकारी

लक्ष्मणगढ़। विधानसभा क्षेत्र के डालमास निवासी हाल गंगा कॉलोनी निवासी बुधकरण ढाका के सुपौत्र व मनोज ढाका के पुत्र ऋतिक ढाका बैंक अधिकारी बनने पर ढाका परिवार के शुभचिंतकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है । 
          ऋतिक का चयन बैंकिंग सेवा में प्रोबशनरी ऑफिसर के पद पर हुआ है। ऋतिक ढाका ने सोमवार को बैंक ऑफ़ महराष्ट्र के लखनऊ जोन कार्यालय में प्रोबशनरी ऑफिसर के पद पर पदभार ग्रहण किया। ढाका की इस उपलब्धि पर समाज के गणमान्य जनो, रिश्तेदारों व सुभचिन्तकों प्रसन्नता जाहिर करते हुए बधाई दी है।