अब जालसू भरेगा विकास की उड़ान
बजट संशोधन में जालसू को मिला सरकारी महाविद्यालय
उप तहसील को तहसील मैं क्रमोन्नत ग्रामीणों ने मनाया जश्न खिलाई मिठाईयां
चौमू निस। विधानसभा क्षेत्र आमेर के जालसू गांव में बजट संशोधन में सरकारी महाविद्यालय की घोषणा करने पर ग्राम वासियों में काफी उत्साह देखा गया ग्राम वासियों ने जालसू में सरकारी महाविद्यालय खोलने पर जश्न मनाया और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर मुंह मीठा करवाया । मुंह मीठा करवा कर जश्न मनाते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कृषि मंत्री लालचंद कटारिया पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रशांत सहदेव शर्मा का सभी जनप्रतिनिधियों और ग्राम वासियों ने आभार प्रकट किया और जालसू में उप तहसील को तहसील में क्रमोन्नत होने पर जुलूस के रूप में एकत्रित होकर जनप्रतिनिधियों व ग्रामीण वासियों ने बैंड बाजे के साथ उत्सव मनाया सरपंच प्रतिनिधि रमेश यादव ने बताया कि जालसू को महाविद्यालय और तहसील की अत्यधिक आवश्यकता महसूस की जा रही थी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता की आवश्यकता को महसूस किया और घोषणा की इससे ग्राम वासियों को अब काफी राहत मिली है और सरकारी महाविद्यालय की घोषणा होने पर क्षेत्र के छात्र छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए दूरदराज के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा और आर्थिक संकट से भी राहत मिल सकेगी । इस मुहिम में ग्राम के सभी जनप्रतिनिधियों का ग्रामीणवासियों ने बहुत-बहुत आभार जताया इस मौके पर पूर्व पार्षद सीताराम चोटिया पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रह्लाद सहाय यादव जगदीश यादव रामअवतार सांमरिया आदि काफी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं मौजूद रहे।
जालसू मैं तहसील और सरकारी महाविद्यालय की काफी समय से चल रही थी मांग
जालसू में तहसील बनाने और महाविद्यालय की काफी समय से जनप्रतिनिधि की मांग चल रही थी और जनता भी जनप्रतिनिधियों पर दबाव बनाए हुए थे की पंचायत समिति जालसू में तहसील और महाविद्यालय की सख्त आवश्यकता है इसके लिए जल्दी से जल्दी महाविद्यालय और तहसील बनाने के लिए ग्रामीण वासियों का काफी दबाव भी रहा जिससे जनप्रतिनिधियों ने भी इसमें काफी रुचि दिखाई और आज इस कार्य में सफलता मिली इस खुशी में सभी ग्रामीण वासियों एवं जनप्रतिनिधियों ने सरकार का आभार व्यक्त किया और ग्रामीण वासियों ने सभी को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।
बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत के सामने जालसू सरपंच सीता रमेश यादव पूर्व सरपंच रमेश यादव अध्यक्ष व्यापार मंडल जालसू रामजी लाल यादव अध्यक्ष सरपंच यूनियन रायथल सरपंच भगवान सहाय यादव भीलपुरा सरपंच प्रतिनिधि मदन प्रजापत गूदा सृजन सरपंच राजेंद्र यादव पूर्व पार्षद सीताराम चोटिया जगदीश यादव पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोहन मीणा अध्यक्ष कांग्रेस प्रकोष्ठ सरवन हनुमान काका जालसू सेडूराम ठेकेदार गोपाल सोनी जालसू पूर्व सरपंच सत्यनारायण शर्मा प्रह्लाद बोहरा कृष्णा राम वार्ड पंच प्रह्लाद सहाय यादव वार्ड पंच मांगी देवी उपसरपंच कजोड़ वार्ड पंच कैलाश ज्योतिषी व काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर जश्न मनाया।