घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य में दुरूपयोग करने पर 17 सिलेंडर व अन्य सामग्री जप्त

घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य में दुरूपयोग करने पर 17 सिलेंडर व अन्य सामग्री जप्त

अलवर। जिला रसद अधिकारी विनोद जुनेजा ने बताया कि घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य में दुरूपयोग की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई कर 17 घरेलू गैस सिलेंडर, 2 गैस रिफलिंग मोटर, 3 रेग्यूलेटर एवं 3 गैस रिफलिंग के बांसूरीनुमा यंत्र जप्त किए गए। उन्होंने बताया कि राठ नगर बहरोड रोड पर मै. पवन कार गैस रिफलिंग सेन्टर से 17 गैस सिलेंडर कब्जेरात लेकर सुरक्षा की दृष्टि से मैसर्स साई इंडेन अलवर के प्रतिनिधि को सुपुर्द किए गए। घरेलू गैस के व्यावसायिक कार्य में दुरूपयोग की रोकथाम हेतु आगामी दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान प्रवर्तन अधिकारी कृष्ण कुमार बॉयल, अशोक कुमार शर्मा, गुलाब सिंह मौजूद रहे।