राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा में भामाशाहों ने सर्दी को देखते हुए वितरित किये जूते जुराब
जमवारामगढ़। जमवारामगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खवारानीजी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवपुरा में आँधी क्षेत्र के थौलाई गांव निवासी भामाशाह रामकिशोर मीणा व राज शर्मा गांव भावनी ने विद्यालय में अध्यनरत समस्त विद्यार्थियों सहित आंगनबाड़ी में जाने योग्य बच्चों की पीड़ा को महसूस करते हुए उन्हें सर्दी से बचाव के लिए जूते -जुराब वितरित किये । विद्यालय प्रधानाध्यापक राज कुमार शर्मा ने इस अवसर पर भामाशाह का सम्मान करते हुए कहा कि समाज सेवक , दानदाता व भामाशाह समाज उत्थान की दिशा में अलग अलग क्षेत्रों में बहुत कुछ योगदान करते हैं लेकिन भामाशाहों व दानदाताओं द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया योगदान प्रशंसनीय व अनुकरणीय होता है । यदि शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों को समय-समय पर समुचित प्रोत्साहन , सुविधाएं व अभिप्रेरणा मिलती रहे तो परिणाम बहुत ही उत्साहवर्धक व विस्मयकारी निकलकर आते हैं । इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित अभिभावकों व शिक्षकों ने भामाशाहों के योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया ।