विद्युत ट्रांसफार्मर से कॉपर वाइंडिंग तेल व्हेन नट चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार 

विद्युत ट्रांसफार्मर से कॉपर वाइंडिंग तेल व्हेन नट चोरी का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार 


जयपुर टाइम्स 
जयपुर/उदयपुर। उदयपुर जिले की कल्याणपुर थाना पुलिस की टीम ने विद्युत ट्रांसफार्मर से कॉपर वाइंडिंग तेल व्हेन नट बोल्ट आदि की चोरियों की वारदातों का खुलासा कर तीन आरोपियों भैरा पुत्र नाना निवासी कागदर फला माण्डवा रिजुआ घाटी थाना ऋषभदेव व सुरेश पुत्र पूंजा व प्रवीण पुत्र वालजी निवासी रजोल फला उदात थाना कल्याणपुर जिला उदयपुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने 23 वारदातें करना स्वीकार किया है।
 एसपी योगेश गोयल ने बताया कि 6 सितंबर को विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता इन्द्रजीत सिंह पिता राजेन्द्र सिंह शक्तावत ने रिपोर्ट पेश की थी कि 7 अगस्त को गमेती फला कटेव, 24 अगस्त को गांव पहाडा, 28 अगस्त को गांव पण्डया वाडा राजपूत मोहल्ला व 2 सितम्बर को गांव कानपुर आदि में अज्ञात बदमाश विद्युत ट्रान्सफार्मर को नुकसान कर कॉपर वाइंण्डिग, नट बोल्ट व ऑयल चोरी कर ले गये। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया। जिले में विद्युत ट्रांसफार्मर को नुकसान पहुंचा तेल कॉपर वाइंडिंग आदि चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजना सुखवाल व सीओ राजीव राहर के सुपरविजन में एसएचओ उम्मेदीलाल के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने सूचना संकलन व तकनीकी सहायता से इन तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 23 वारदातों का खुलासा किया है।

यह था तरीका ए वारदात:

अभियुक्त विद्युत ट्रान्सफार्मर के आसपास से गुजरने वाली तीन फैज लाईन के तीनो तारों को रस्सी से एक साथ खींच कर किसी पेड़ या मजबूत सहारे से बांध देते। जिससे मैन विद्युत लाईन फाल्ट हो जाती, फिर इनमें से एक व्यक्ति विद्युत पोल पर चढ़ता और ट्रान्सफार्मर को जोड़ने वाली मैन लाईन के केबल को लोहे के बने हुए कटर से काट देते व ट्रान्सफार्मर को रस्सी से बांधकर तीनों अभियुक्त पोल से नीचे की तरफ खींचते तथा नीचे गिरा देते। फिर ट्रान्सफार्मर को खोल कर कॉपर वाईण्डिग, ऑयल व नट बोल्ट को चुरा कर मोटरसाईकिल से भाग जाते। 


इन वारदातो का हुआ खुलासा:

पूछताछ में आरोपियों ने कल्याणपुर क्षेत्र में 15 ट्रान्सफार्मर से कॉपर वाईडिंग व नट बोल्ट चोरी, थाना ऋषभदेव क्षेत्र में 1 ट्रान्सफार्मर से कॉपर वाईडिंग, ऑयल व नट बोल्ट चोरी, थाना खैरवाडा क्षैत्र में 01 ट्रान्सफार्मर से कॉपर वाईडिंग, ऑयल व नट बोल्ट चोरी, थाना बावलवाडा क्षेत्र में 1 ट्रान्सफार्मर से कॉपर वाईडिंग व नट बोल्ट चोरी, थाना परसाद क्षैत्र में 2 ट्रान्सफार्मर से कॉपर वाईडिंग व नट बोल्ट चोरी व थाना सराडा क्षैत्र में 3 ट्रान्सफार्मर से कॉपर वाईडिंग व नट बोल्ट चोरी की वारदात स्वीकार की है।