अघोषित बिजली कटौती और गिरदावरी को लेकर विधानसभा में उठाऊंगा मुद्दा-रामलाल शर्मा
विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
चौमूँ निस। भारतीय जनता पार्टी चौमूँ के कार्यकर्ताओं ने विधायक रामलाल शर्मा के नेतृत्व में आज किसानों की मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के नाम से उपखंड अधिकारी प्रियवत सिंह को ज्ञापन दिया। उन्होंने मांग कि की विधानसभा क्षेत्र के किसानों की फसल अत्यधिक सर्दी के कारण नष्ट हो चुकी है, उसकी तत्काल गिरदावरी करवा कर किसानों को मुआवजा दिलवाया जाए। विधायक शर्मा ने बताया की चौमूँ विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश किसान सब्जी होते हैं। सर्दी में सब्जी की फसल पूर्णतया नष्ट हो गई है और पिछले दो-तीन सालों में कोरोना, ओलावृष्टि और पाले के कारण फसलें नष्ट होने कारण किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है, जिससे किसान कर्ज के बोझ के तले दबता जा रहा है। सरकार किसानों की कोई सुध नहीं ले रही है। साथ ही अघोषित बिजली कटौती ने कोढ़ में खाज का काम किया है, अत्यधिक सर्दी के कारण किसान रात को सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं, जिससे फसल बर्बाद हो रही है। हमारी सरकार से मांग है तत्काल गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा स्वीकृत किया जावे तथा किसानों को दिन में बिजली दी जावे और अघोषित कटौती को तत्काल बंद किया जाए ताकि किसानों को राहत मिल सके। उन्होने के अघोषित बिजली कटौती ओवर गिरदावरी को लेकर किसानों की माँग को विधानसभा में उठाने की बात कही।
इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत, बाँसा मंडल अध्यक्ष श्रीराम शर्मा, कालाडेरा मंडल अध्यक्ष बनवारी लाल शर्मा, प्रधान रामस्वरूप यादव, उप प्रधान प्रतिनिधि जयप्रकाश चौधरी, फल सब्जी मंडी पूर्व अध्यक्ष दिनेश गोरा, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष आशीष दुसाद, नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष कालूराम जाट सहित मंडलों के पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के पार्षद व कार्यकर्ता उपस्थित थे।