राजकीय विद्यालय नंबर 16 में युवा विकास समिति की प्रेरणा से

राजकीय विद्यालय नंबर 16 में युवा विकास समिति की प्रेरणा से


गुप्त भामाशाह के सहयोग से क्लास रूम का किया भूमिपूजन


राजलदेसर न्यू सर्विस राजलदेसर युवा विकास समिति की प्रेरणा से गुप्त भामाशाह के सहयोग से कस्बे के राजकीय विद्यालय नंबर 16 में एक क्लासरूम का भूमि पूजन का कार्यक्रम पंडित बृजेश दाधीच के सानिध्य में एवं युवा विकास समिति के अध्यक्ष रतनलाल बारूपाल संरक्षक गणेश रेवाडिया, विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश जाट के सानिध्य में भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया इस अवसर पर समाजसेवी गौ भक्त गणेश ने कहा दान देने से धन की वृद्धि होती है इसी तरह राजलदेसर युवा विकास समिति के परिणाम से गुप्त भामाशाह के सहयोग से इस विद्यालय में एक रूम का निर्माण कराया जा रहा है जिसके लिए भामाशाह की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम साथ ही युवा विकास समिति का भी बहुत-बहुत आभार कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश जाट ने कहा युवा विकास समिति के बारे में हमारे पास कोई शब्द नहीं है जब भी इस विद्यालय में आते हैं कुछ न कुछ नवाचार इस विद्यालय में शुरू हो जाता है इस विद्यालय में जिस तरह से कमरे का निर्माण कराया जा रहा है उस भामाशाह की जितनी प्रशंसा करें उतनी कम इस अवसर पर युवा विकास समिति की ओर से गुप्त भामाशाह के सहयोग से समस्त विद्यालय के विद्यार्थियों को खीर, जलेबी का भोजन कराया गया साथ ही कन्याओं को कॉपी ,पेन उपलब्ध कराए गए कार्यक्रम के दौरान युवा विकास समिति के मंत्री मदन दाधीच, राजेंद्र राजपुरोहित ,अजीत सुथार ,शिव भगवान सोनी, धनपत शर्मा, विद्यालय के अध्यापक दीपेंद्र कुमार मीणा ,शंभू दयाल मीणा, सत्यनारायण टेलर ,कुसुम वाला, प्रियंका प्रजापत ,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संतोष सोनी सहित अनेकों स्टाफ के सदस्य मौजूद थे आए हुए अतिथियों का विद्यालय परिवार की ओर से आभार जताया