डॉ. सतीश पूनिया ने की जनसुनवाई, उमड़ा जनसैलाब
-
जनसंवाद बना लोगों की 'आशा' का केंद्र
जयपुर टाइम्स
जयपुर(कासं.)। डॉ. सतीश पूनिया की बेहतरीन कार्यशैली, लोगों से मिलनसारिता, आत्मीय जुड़ाव और उनकी दुःख तकलीफों, समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने की बदौलत उनका निवास जनसंवाद केंद्र लोगों की आशा का केंद्र बन गया है। हरियाणा भाजपा प्रभारी, पूर्व अध्यक्ष भाजपा राजस्थान डॉ. सतीश पूनियां ने गुरुवार को जयपुर में रानी सती नगर स्थित अपने जनसंवाद केंद्र पर प्रदेशभर से पधारे पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन से मुलाकात की। इस दौरान भारी संख्या में हुजूम उमड़ा. सभी से पूनियां ने रामा-श्यामा कर हालचाल भी जाना।
सतीश पूनियां ने पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन से मुलाकात कर जन समस्याएं सुनकर संबंधित अधिकारियों से बात कर समाधान के लिए आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि सतीश पूनियां वर्षों से जयपुर प्रवास के दौरान जयपुर स्थित रानी सती नगर स्थित अपने जनसंवाद केंद्र पर प्रदेशभर से पधारे पार्टी कार्यकर्ताओं व आमजन से नियमित मुलाकात कर जनसुनवाई सुबह 9 से 11 बजे तक करते हैं।