दीया कुमारी का ममता भरा निरीक्षण: बच्चों को दुलार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया की तारीफ"
"
जयपुर (कासं.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शुक्रवार को रामनगरिया और मालवीय नगर की वाल्मीकि बस्ती स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बच्चों के पोषण, शिक्षा और सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया और उनकी बेहतरी के निर्देश दिए।
दीया कुमारी ने बच्चों से कविताएं सुनीं, खेल-कूद में हिस्सा लिया और हाथ धोने के महत्व पर जानकारी दी। उन्होंने बच्चों के पोषाहार की गुणवत्ता और स्वाद में सुधार के लिए निर्देश जारी किए।
निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माया के प्रयासों की सराहना की और उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करने के निर्देश दिए। बच्चों से आत्मीय बातचीत के साथ ही गर्भवती और धात्री महिलाओं से फीडबैक भी लिया।
उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने और व्यवस्थाओं में सुधार लाने पर जोर दिया। राधे नामक एक शिशु को गोद में लेकर दुलार करते हुए उन्होंने मातृत्व की अनोखी मिसाल पेश की।