धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोपी की जमानत पर कोटपूतली अभिभाषक संघ का इंकार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोपी की जमानत पर कोटपूतली अभिभाषक संघ का इंकार न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया

कोटपूतली, 18 सितंबर 2024: कोटपूतली के सोनी मार्केट में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाला वीडियो पोस्ट करने के आरोप में गिरफ्तार युवक की जमानत के मामले में कोटपूतली अभिभाषक संघ ने जमानत करवाने से साफ इंकार कर दिया। इस घटना के चलते बुधवार को न्यायालय परिसर में भारी हंगामा हुआ और युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

आरोपित युवक, शेख सिकंदर उर्फ लालटु, जो पश्चिम बंगाल का निवासी है और फिलहाल कोटपूतली में रह रहा था, पर हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है। इस मामले में सुन्दरपुरा निवासी रमेश चंद शर्मा ने शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया। 

अभिभाषक संघ के अध्यक्ष एडवोकेट दयाराम गुर्जर ने सभी वकीलों को अभियुक्त की जमानत और पैरवी न करने की सलाह दी थी। अदालत में अभियुक्त को पेश करने पर भी कोई वकील उसकी पैरवी के लिए तैयार नहीं हुआ। इसके बाद आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।