पहला तहसील व टहला के नवीन राजकीय महाविद्यालय का पूर्व केंद्रीय मंत्री सिंह ने किया शिलान्यास
अलवर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के मुख्य आथित्य में शनिवार को टहला तहसील एंव नवीन राजकीय महाविधालय टहला का शिलान्यास किया गया। उद्घाटन एंव शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षा मँत्री बी.डी कल्ला राजस्थान सरकार ने की। विशिष्ठ अतिथि कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, धर्मेद्र राठौड आरटीडीसी चेयरमेन, थानागाजी विधायक कांती प्रसाद मीणा, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर, पं. स. राजगढ प्रधान भौरीदेवी, प्रधान थानागाजी जयप्रताप प्रजापत, सरपंच टहला प्रेमबाला शर्मा थे।
कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री बी.डी कल्ला ने कुण्डरोली, अनावडा (राजगढ), डेरा थानागाजी में महात्मा गाँधी इग्लिस मिडियम स्कूल व पावटा, बल्लुवास व खरकडा में सीनियर सैकडंरी स्कूल खोलने की घोषणा थानागाजी विधायक की मांग पर की गई। सभी आगन्तुक अतिथियों ने अपने उद्बोधन में 19 दिसबंर को मालाखेडा राहुल गाँधी की भारत जोडो यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पहुँच कर यात्रा को सफल बनाने पर जोर दिया। कार्यक्रम के संयोजक मंहत पांडुपोल बाबूलाल शर्मा थे।
इस अवसर पर राधेश्याम मंहत, सुरेश प्रधान, पं. सं सदस्य राकेश खण्डेलवाल, पीसीसी सदस्य मनोज जैमन, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सीताराम शर्मा, सुनील अवस्थी समाज सेवी, सुनील बौहरा, आशीष शर्मा, सरपंच मुकेश मंडावरी, पूर्व सरपंच रामकरण गुर्जर, राकेश खंडेलवाल सहित सरपंच व अन्य जनप्रतिनिधि सहित सैकडो की संख्या में लोग मौजूद थे।