डॉ. शेखावत बने प्रदेश के विश्व आयुर्वेद परिषद् चिकित्सक प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रभारी

डॉ. शेखावत बने प्रदेश के विश्व आयुर्वेद परिषद् चिकित्सक प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रभारी


अलवर। विश्व आयुर्वेद परिषद की क्षेत्रीय बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद सहाय शुक्ला, राष्ट्रीय सचिव रामतीर्थ शर्मा के आतिथ्य एवं प्रदेश अध्यक्ष किशोरी लाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में विश्व मंगल दिवस पर प्रदेश भर में चिकित्सकए शिक्षक एवं विधार्थी प्रकोष्ठ के माध्यम से आमजन के लिए होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर सभी प्रकोष्ठ के प्रभारियों के साथ विचार विमर्श कर अंतिम रूप दिया गया। वहीं बैठक में आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन सिंह शेखावत को विगत वर्षों में उनकी आयुर्वेद क्षेत्र में सक्रियता, समर्पण एवं संगठन क्षमता को ध्यान में रखते हुए विश्व आयुर्वेद परिषद चिकित्सक प्रकोष्ठ राजस्थान के प्रदेश प्रभारी के दायित्व की घोषणा की गई। यह घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद सहाय शुक्ला द्वारा की गई। इसके साथ ही प्रदेश भर में आयुर्वेद उत्थान हेतु संगठन के दिशा निर्देशों की अनुपालन में कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।
डॉ. पवन सिंह शेखावत ने इस अवसर पर  संगठन की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारणी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जल्द ही चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश भर में आयुर्वेद के व्यापक प्रचार प्रसार की योजना तैयार कर विश्व मंगल दिवस से इसकी विधिवत शुरुवात की जाएगी ताकि आयुर्वेद की व्यापक उपयोगिता  की जानकारी जन जन तक पहुंचाकर निरोगी राजस्थान का संकल्प साकार किया जा सके। वहीं प्रदेश भर के चिकित्सकों के कौशल विकास की कार्ययोजना भी जल्द तैयार कर अमल में लाई जाएगी तथा चिकित्सकों के हितों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु भी चिकित्सक प्रकोष्ठ निरंतर प्रयासरत रहेगा।