रेलवे स्टेशन खैरथल को अमृत भारत स्टेशन में सम्मिलित किया
खैरथल। जयपुर मंडल के खैरथल रेल्वे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन में सम्मिलित किया गया है। इसी क्रम में जयपुर मंडल के डीआरएम नरेंद्र कुमार ने अपने अपनी टीम और अधिकारियों के साथ खैरथल रेल्वे स्टेशन का निरिक्षण कर लोगो से मुलाकात कर जानकारी ली। डीआरएम नरेंद्र कुमार के साथ सिनियर डीसीएम मुकेश सैनी, सीएमआई मोहन सिंह मीणा, एईएन कीर्ति कौशिक भी मौजूद रहे। वार्ता के दौरान डीआरएम नरेंद्र कुमार एवं डीसीएम मुकेश सैनी ने बताया कि खैरथल को अमृत भारत स्टेशन में सम्मिलित किया गया है। इस योजना के तहत रेलवे स्टेशन पर विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए कार्य किया जाएगा। इसी संदर्भ में आज खैरथल में दैनिक यात्री संघ के साथ खैरथल विकास मंच और अन्य स्थानीय संगठनों से मुलाकात कर जानकारी ली गई है। इसमें मुख्य तौर पर खैरथल रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म की ओर निकासी गेट, सुलभ शौचालय, कोच इंडिकेटर, बैठने की व्यवस्था आदि को लेकर बात की गई।
खैरथल विकास मंच द्वारा मुख्य रूप से कोच इंडीकेटर लगाने व मंडोर एक्सप्रेस, बांद्रा-दिल्ली गरीब रथ, दिल्ली-जोधपुर मंडोर एक्सप्रेस, ऋषिकेश-उदयपुर एक्सप्रेस, बाड़मेर-दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की गई।
खैरथल विकास मंच के श्याम लाल शर्मा, मनोहर लाल परवाना, बाबूलाल शर्मा के साथ मंडी अध्यक्ष अशोक डाटा, नगरपालिका उपाध्यक्ष वरूण डाटा, प्रमोद केवलानी, हीरा लाल भूरानी,मनोज शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि महेंद्र पाल टिंकू, सचिन नटराज,भारत भूषण गुल्याणी आदि अनेक स्थानीय लोगों ने विभिन सुविधाओं को लेकर ज्ञापन सौंपे।