पैरा मेडिकल स्टाफ का ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित
अलवर
लुपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन ने अलवर जिले में कार्डियोवैस्कुलर रोग (सीवीडी) क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पलमोनरी डिजीज (सीओपीडी) के निदान करने के लिए राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य विभाग के साथ काम कर रही है इसी तत्वाधान के अंतर्गत अलवर जिले के लिए चिन्हित हुए पेरा - मेडिकल स्टाफ का ट्रेनिंग प्रोग्राम गुरुवार को होटल लेमननाडे में किया गया ट्रेनिंग प्रोग्राम में मुख्य अतिथि श्रीराम शर्मा- (मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ महेश बेरवा (डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ), व डॉक्टर सोलर - जिला एमसीडी अधिकारी रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम की अध्यक्षता रवि दाधीच जिला स्वास्थ्य अधिकारी लूपिन फाउंडेशन द्वारा की गई सीएमएचओ श्रीराम शर्मा व डिप्टी सीएमएचओ हेल्थ डॉ महेश बेरवा के द्वारा जिले में नॉन कम्युनिकेबल डिजीज पर किए जा रहे कार्य पर विस्तार पूर्वक स्टाफ को बताया गया तथा डॉक्टर सोलर द्वारा एनपीसीडीसीएस प्रोग्राम के अंतर्गत होने वाले कार्यों पर विस्तार पूर्वक स्टाफ को ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिया गया रवि के द्वारा बताया गया कि सरकार के साथ समझौता करार में उनके द्वारा नॉन कम्युनिकेबल डिजीज मैं मुख्यता कार्डियोवैस्कुलर डिजीज और क्रॉनिक पर्सपेक्टिव पलमोनरी डिजीज पर किस तरह से सरकार के साथ मिलकर कार्य किया जाएगा व जनता की दैनिक दिनचर्या में सुधार करते हुए इन दोनों मुख्य बीमारी से ग्रसित व इसके रोकथाम के सुधार पर पर कार्य किया जा रहा है ट्रेनिंग प्रोग्राम में दिनकर पाटिल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी पुणे मिलिंद जिला स्वास्थ्य अधिकारी पालघर महाराष्ट्र उपस्थित रहे।