जिले में तम्बाकू मुक्त अभियान के तहत 10 फरवरी तक होंगी विभिन्न गतिविधियां आयोजित

जिले में तम्बाकू मुक्त अभियान के तहत 10 फरवरी तक होंगी विभिन्न गतिविधियां आयोजित

अलवर। अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर नवीन यादव की अध्यक्षता में जिला परिषद में सभागार में तम्बाकू मुक्त अलवर अभियान के संबंध में प्रेसवार्ता आयोजित हुई जिसमें उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले में कोटपा एक्ट के प्रावधानों की पालना कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 12 जनवरी से यह अभियान जिले में प्रारम्भ हुआ है। 40 दिवसीय इस अभियान के तहत 10 फरवरी तक जिले में विभिन्न गतिविधियां आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता के लिए आमजन की सहभागिता व जिले के सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ मीडिया के सहयोग से इस अभियान को सफल बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभियान के जरिये आमजन को इसके दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तम्बाकू के उपयोग से ना केवल इसे खाने वाला बीमार होता है बल्कि उसके परिजनों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमें इस अभियान के जरिये हमारी युवा पीढ़ी को तम्बाकू के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक कर नशे से दूर रहने का संदेश देना है।
उन्होंने बताया कि पुलिस एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों द्वारा कोटपा एक्ट के तहत संयुक्त रूप से कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों में तम्बाकू मुक्त गाइडलाइन की पालना कराने व जागरूकता संबंधी गतिविधियां शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिले में 26 जनवरी को जिला, उपखण्ड एवं ग्राम स्तर पर तम्बाकू मुक्ति के संबंध में शपथ कार्यक्रम आयोजित करावे। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार नगर परिषद आयुक्त एवं नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों के द्वारा कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सभी कार्यालयों, चिकित्सालयों, सार्वजनिक स्थानों पर्यटक स्थलों, शैक्षणिक संस्थानों आदि में तम्बाकू मुक्त अभियान से संबंधित साइन बोर्ड लगवाए जाएंगे।
प्रेसवार्ता में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ. महेश बैरवा ने कोटपा एक्ट अनुपालना कार्य योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत 25 जनवरी तक जिले के समस्त शिक्षण संस्थानों में तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान बनाने हेतु गाइडलाइन के 9 बिन्दुओं की पालना सुनिश्चित कराई जाएगी तथा तम्बाकू मुक्त परिसर बनाने हेतु जिले के समस्त विभागों में तम्बाकू मुक्त साइनेज लगवाए जाएंगे। इसी प्रकार 3 फरवरी तक तम्बाकू छोड़ चुके मरीजों की सफलता की कहानी का प्रचार प्रसार कराया जाएगा तथा जेल परिसर, औद्योगिक इकाइयों आदि में भी काउंसिलिंग एवं चिकित्सा शिविर आयोजित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10 जनवरी तक एवं 25 से 31 जनवरी तक तम्बाकू मुक्त वेंडर के साथ आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी को तम्बाकू छोड़ चुके मरीजों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने हेतु आमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित कराई जाएगी।
26 जनवरी को जिला स्तर से ग्राम स्तर तक गणतंत्र समारोह के पश्चात सभी विभाग, कार्यालय, चिकित्सा संस्थान, शिक्षण संस्थान आंगनबाडी केंद्र आदि जगहों पर तम्बाकू मुक्त हेतु शपथ समारोह का आयोजन कराया जाएगा। 4 से 10 फरवरी तक सार्वजनिक स्थानों पर कैंसर जागरूकता गतिविधियां आयोजित कराई जाएगी साथ ही कैंसर जागरूकता सप्ताह मनाया जाएगा। इसी प्रकार उपखण्ड स्तर पर भी सभी गतिविधियों का आयोजन होगा।
राजस्थान कैंसर फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कैंसर विशेषज्ञ डॉ. राकेश गुप्ता ने तम्बाकू मुक्त अलवर अभियान में सबका समर्थन, सहभागिता व निरन्तरता पर जोर देते हुए कहा कि जागरूकता से ही तम्बाकू जैसी बुराई से मुक्ति पाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि एक सर्वे के मुताबिक देश में प्रतिदिन करीब 4 हजार लोग व राजस्थान में 200 और इसी आंकड़े को जनसंख्या के आधार पर देखने पर अलवर में प्रतिदिन 13 से 15 लोगों की मृत्यु तम्बाकू सेवन की वजह से हो रही है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू का सेवन करने वाले 60 फीसदी लोग 34 वर्ष की आयु तक के ही होते है। अतः नई पीढ़ी को जागरूक कर इससे होने वाले नुकसान के बारे में अवगत कराना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने बताया कि तम्बाकू के सेवन से 14 तरह के विशिष्ट कैंसर होते हैं। साथ ही तम्बाकू की वजह से अन्य घातक बीमारियां भी होती है।
एसआरकेपीएस फाउंडेशन के राजन चौधरी ने बताया कि तम्बाकू मुक्त अलवर अभियान जिले के प्रत्येक नागरिक का अभियान है। इस अभियान से अगर जिला तम्बाकू मुक्त होगा तो अलवर राजस्थान का पहला तम्बाकू मुक्त जिला होगा। उन्होंने कहा कि तम्बाकू के नुकसान के बारे में
आमजन को जागरूक करना इस अभियान का महत्वपूर्ण घटक है। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक शहर सुनील विश्नोई व पुलिस के अधिकारी तथा चिकित्सा विभाग के संबंधित अधिकारी एवं पत्रकारगण मौजूद रहे।