कांग्रेस के संकल्प से आजाद भारत का सपना पूरा हुआ - रंधावा

कांग्रेस के संकल्प से आजाद भारत का सपना पूरा हुआ - रंधावा

अलवर

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी की अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मालाखेडा में सोमवार को विशाल जनसभा का आयोजन किया जाएगा। राहुल गांधी सुबह सुरेर सीमा बॉर्डर से अलवर जिले में प्रवेश करेंगे। इससे पूर्व कांग्रेस की ओर से एक निजी होटल में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता कों सम्बोधित करते हुए पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राजस्थान प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने कहा कि जो लोग यह कहते है कि कांग्रेस ने 70 सालों में क्या किया उन्हें पता होना चाहिए कि देश को गुलामी की जंजीरों से आजाद कराने में कांग्रेस की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के संकल्प से ही आजाद भारत का सपना पूरा हो सका। कांग्रेस ही वही पार्टी है जिसने लोकतंत्र में आम आदमी को वोट देने का हक दिया है। उन्होंने कहा कि अब जब लोकतंत्र पर वापिस खतरा मण्डरा रहा है तो फिर एकबार फिर कांग्रेसियों के साथ आमजन देश को एकजुट करने के लिए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निकल पड़ा है। 
पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो  यात्रा कोई राजनैतिक यात्रा नहीं है। यह अखण्ड भारत के सपने को पूरा करने के लिए राजनीति में एक नया शंखनाद करेगी। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी एवं नफरत के  खिलाफ राहुल की भारत जोड़ो यात्रा अहम साबित होगी। देश के प्रत्येक नागरिक को एकसूत्र में बांधने के लिए यह कारवां कन्याकुमारी से कश्मीर का लगभग 3500 किलोमीटर की यह यात्रा पूरा करने के लिए जुटा हुआ है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे तोड़ने का काम कर रहे हैं, हम जोड़ने के लिए भारत जोडो यात्रा निकाल रहे हैं। 
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के मालाखेडा में आयोजित होने वाली राहुल गांधी की विशाल जनसभा का ऐतिहासिक भव्य स्वागत करने के लिए ना केवल राजस्थान बल्कि देश का प्रत्येक नागरिक उत्साहित है। उन्होंने कहा कि राहुल की इस यात्रा की इतिहास की ऐतिहासिक बड़ी रैली मालाखेडा में होगी जिसमें लाखों की संख्या में लोग शामिल होकर भारत जोड़ो यात्रा के साक्षी बनेंगे। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सोमवार को आयोजित होने वाली जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में लोग शामिल होगे। 
इस अवसर पर शिक्षा एवं प्रभारी मंत्री बीडी कल्ला ने कहा रैली में लोग आत्मा से जुड़ रहे हैं लोगों का कहना है कि राहुल गांधी ने बहुत अच्छा कदम उठाया है
 इस अवसर पर एआईसीसी सचिव निजामुद्दीन कागजी, मंत्री शकुन्तला रावत,आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड, मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान, जिला प्रभारी जसवंत गुर्जर, विधायक दीपचंद खैरिया, जोहरीलाल मीना, जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, कृष्णमुरारी गंगावत, संजीव बारेठ ,पार्षद नारायण साईंवाल, प्रीतम मेंदीरत्ता, गौरीशंकर विजय, रिपुदमन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।