विशेष योग्यजन मतदाताओं की मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित की जाए:जिला निर्वाचन अधिकारी

विशेष योग्यजन मतदाताओं की मतदान में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित की जाए:जिला निर्वाचन अधिकारी


सवाई माधोपुर, 30 जून। मतदान केन्द्र पर की जाने वाली सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में गठित समिति की जिला कलक्टर कक्ष में बैठक शुक्रवार को आयोजित हुई। बैठक में बताया कि भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा मतदान के समय मतदान केन्द्र पर विशिष्ट योग्यजन मतदाताओं के लिये विभिन्न प्रकार की सुविधाऐं निर्धारित की गई है। पूर्व के विधानसभा एवं लोकसभा चुनावों  के दौरान जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विशिष्ट योग्यजन मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर स्थाई रैम्प, व्हील चेयर्स और मतदान केन्द्रों तक परिवहन की सुविधा प्रदान की गई थी। दृष्टि बाधित मतदाताओं के लिए ब्रेल लिपि के माध्यम से मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए मतदान हेतु प्रयुक्त की जाने वाली बेलेट यूनिट पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के क्रमांक ब्रेल लिपि में अंकित करना, मतदान केन्द्र पर डमी बेलेट शीट उपलब्ध कराया जाना, ब्रेल लिपि में मतदाता फोटो पहचानपत्र एवं मतदाता फोटो पर्ची की सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई है। इसी प्रकार भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचनों का संचालन (संशोधन) नियम 2020 के अनुसार मतदाता सूची में इंगित विशिष्ट योग्यजन मतदाताओं को आगामी सभी निर्वाचनों में डाक मतपत्र की सुविधा प्रदान की गई है। विशिष्ट योग्यजनों की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने विशिष्ट योग्यजनों निर्वाचन प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए गठित की गई जिला स्तरीय समिति की बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशिष्ट योग्यजन मतदाताओं की दी जा रही सुविधाओं की जानकारी दी तथा बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों एवं विशिष्ट योग्यजनों के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वयंसेवी संस्थाओं से विशिष्ठ योग्यजनों की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के संबंध में सुझाव चाहे। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक मीना आर्य को विशिष्ट योग्यजनों के मतदात सूची में नाम आवश्यक रूप से जुड़वाने तथा गेप को दूर करने के निर्देश दिए। 

बैठक में उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर कपिल शर्मा,  अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वस्थ्य अधिकारी कैलाश सोनी , मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय  के परियोजना अधिकारी  कालूराम बैरवा , स्वयं सेवी संस्था मर्शी रिहेबिलिटेशन , यश विकलांग  सेवा समिति संस्था और प्रयास  संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।