जिला कलक्टर के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई: अवैध शराब का जखीरा बरामद, तीन गिरफ्तार
जयपुर। जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर आबकारी विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 631 बीयर और 14 अंग्रेजी शराब की बोतलों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई मालवीय नगर स्थित एक ठिकाने पर की गई, जहां अवैध रूप से शराब का भंडारण किया जा रहा था।
जिला आबकारी अधिकारी देविका तोमर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर आबकारी निरोधक दल ने तरकरश लांच पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान विभिन्न ब्रांड की 459 बीयर (330 एमएल), 172 बीयर (275 एमएल), और 14 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं।
जिला प्रशासन द्वारा अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इस मामले में आरोपियों से पूछताछ जारी है। कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक ममता शार्दुल, पुलिस निरीक्षक अशोक मीणा और कार्तिक सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अवैध शराब के खिलाफ इस तरह की सख्ती आगे भी जारी रहेगी, ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे और अवैध गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।