किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन

किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन


जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर। शहर के पंचायत समिति के आगे किसानों ने गुरुवार को मेलुसर बीकान पंचायत में हुए बीज घोटाले में उचित कार्रवाई करने, ग्रामीण क्षेत्र में बिजली पानी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। इस अवसर पर किसान सांवरमल जाखड़ ने बताया कि पंचायत समिति में जनसुनवाई कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि इस जनसुनवाई कार्यक्रम में जो बड़े अधिकारी एसडीएम तहसीलदार नहीं आए हैं। हम अपनी ग्रामीण क्षेत्र की समस्या लेकर जनसुनवाई में आए थे और अधिकारी नहीं मिलने के विरोध स्वरूप और अपनी मांगों को लेकर पुतला दहन किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी बिजली सहित अनेक समस्याएं हैं और कृषि कनेक्शन पर 6 घंटे बिजली नहीं दी जा रही है। यूरिया डीएपी के लिए किसानों को लाइने लगानी पड़ रही है। इन सभी समस्याओं को लेकर हम जनसुनवाई में अवगत करवाने आए थे। इस अवसर पर युवा किसान नेता रूपचंद सारण ने कहा कि मेलुसर बीकान पंचायत में रबी खरीफ की फसल के बीज का घोटाला हुआ था उसको लेकर पुतला दहन किया गया है। यहां पर जनसुनवाई होती है बार-बार जनसुनवाई में समस्याएं लेकर आते हैं। लेकिन उन समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया जाता है। जनसुनवाई में अधिकारी नहीं मिलते हैं। उन्होंने कहा कि हम बिजली, पानी, मनरेगा सहित कई मांगों को लेकर हर बार जनसुनवाई में आते हैं। लेकिन अधिकारी उन पर कोई सुनवाई नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जल जीवन मिशन के तहत पानी की पाइपलाइन डाली गई थी लेकिन उन लाइनों में पानी नहीं आने से ग्रामीणों को 1500 रुपये देकर टैंकर मंगवाने पड़ते हैं। इस अवसर पर उन्होंने समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर सांवरमल जाखड़, रूपचंद सारण, राकेश चौधरी, शंकर लाल चौधरी, रामपाल जाट आदि उपस्थित रहे।