राजस्थान सरकार की प्रथम वर्षगांठ: राइजिंग राजस्थान समिट से निवेश और विकास को मिलेगी रफ्तार
जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को राज्य सरकार की प्रथम वर्षगांठ और राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सरकार अपने पहले वर्ष में ही गरीब, किसान, महिला और युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों को सौगातें देने जा रही है। सरकार 9 से 11 दिसंबर तक आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान समिट के जरिए राज्य में निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 25 लाख करोड़ रुपये के 7,000 एमओयू स्वीकृत किए जा चुके हैं, जो राज्य के विकास को गति देंगे। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को निर्देश दिया कि वे समिट और वर्षगांठ के कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए समन्वय से कार्य करें। जयपुर में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के लाभार्थी व आमजन बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि वर्षगांठ के अवसर पर युवाओं, महिलाओं, किसानों और समाज के वंचित वर्ग को विशेष सौगातें दी जाएंगी। सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला व संभाग स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और अन्य मंत्रियों ने भी अपने सुझाव दिए। उद्योग विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा ने समिट की विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह आयोजन राजस्थान को विकसित और निवेशक-अनुकूल राज्य बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।