अभिभावक जागरूक रहकर बच्चों को पोलियो की खुराकर पिलाएं - जिला कलक्टर
- जिले के 2 लाख 74 हजार 881 नौनिहालों का पिलाई जाएगी पल्स पोलियो की खुराक
अलवर। जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने रविवार को राजकीय सेटेलाइट हॉस्पिटल कालाकुआं में बच्चों को पोलियो की खुराकर पिलाकर जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की।
जिला कलक्टर ने कहा कि अभियान के तहत जिले के 2 लाख 74 हजार 881 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने अधिकारियों निर्देश दिये कि जिले में पोलियो की खुराक से एक भी बच्चों वंचित नहीं रहे। उन्होंने कहा कि पोलियो की खुराक बच्चों को पिलाया जाना बेहद जरूरी है। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि अभियान के दौरान अपने 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक अवश्यक पिलाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन जिले में स्थापित किये गये 1820 बूथों पर बच्चों को खुराक पिलाई गई। इसके बाद अगले दो दिन टीमों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की खुराक से वचिंत नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।
आरसीएचओ डॉ. मंजु शर्मा ने बताया कि इस अभियान में पोलियो ट्रांजिट टीम 42 तथा 37 मोबाइल टीमें बनाई गई है। जिले में 213 सुपरवाईजर बनाये गए है तथा 8 जिला स्तरीय अधिकारियों को अभियान को सफल बनाने के लिए मॉनिटरिंग हेतु लगाया गया। उन्होंने बताया कि जिले में पोलियो अभियान की सफलता के लिए सैक्टर बनाए हैं। सभी सैक्टर चिकित्सा अधिकारी भी लगाये गये है।