स्वेटर पाकर विद्यार्थियों के खिले चेहरे।
जयपुर टाइम्स।
कानोता.कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में बुधवार को भामाशाह द्वारा विद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए गए। विद्यालय के शिक्षक पवन शर्मा ने बताया कि सर्दी के मौसम में विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। प्रधानाचार्य सीमा शर्मा की प्रेरणा से मानसरोवर, जयपुर निवासी भामाशाह उषा शर्मा ने बाल-वाटिका एवं प्राथमिक कक्षाओं के जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए।भामाशाह उषा शर्मा ने कहा कि नन्हे-मुन्हे बालक ही देश का भविष्य है। अतः बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा नहीं आनी चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही प्रधानाचार्य सीमा शर्मा ने विद्याथियों को अध्ययन के क्षेत्र में आगे बढ़ते रहने और वैज्ञानिक सोच का विकास करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य अनुसुइया शर्मा, शिक्षक प्रियंका, नरेन्द्र रूण्डला, राजकुमारी वर्मा, कपिल प्रकाश सिंघल, राधा यादव, सुनीता मीणा, कांता मीणा, हेमलता शर्मा, कमलेश बैरवा, निधि पचिसिया, पवन शर्मा, प्रेम बैरवा, निर्मल जग्रवाल, पूनम खंडेलवाल, ज्योति सोनी, अनिता स्वामी, नीतू चंदेल, विकास शर्मा, निधि सिंघल, एसडीएमसी सदस्य बीना शर्मा मौजूद रहे।