भजनलाल सरकार के एक साल: आमजन को मिली राहत की सौगात 

भजनलाल सरकार के एक साल: आमजन को मिली राहत की सौगात 

जयपुर टाइम्स  
जयपुर।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार ने एक साल में बेहतरीन शासन के जरिए आमजन के दिलों में खास जगह बना ली है। संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन की बदौलत सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, औद्योगिक विकास, महिला सशक्तीकरण और महंगाई से राहत जैसे क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किए हैं।  

औद्योगिक विकास को नई दिशा 
राइजिंग राजस्थान समिट के तहत 32 देशों के निवेशकों को आकर्षित कर 35 लाख करोड़ रुपये के एमओयू साइन किए गए। औद्योगिक प्रक्रियाओं को सरल और सुविधाजनक बनाकर राज्य को निवेश का सुरक्षित गंतव्य बनाया गया है।  

किसानों को खुशहाली
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में राज्य सरकार ने अतिरिक्त 2,000 रुपये जोड़कर किसानों को सालाना 8,000 रुपये की सहायता दी। जल प्रबंधन और सिंचाई परियोजनाओं में तेजी लाकर कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाया गया।  

महिलाओं और बुजुर्गों को संबल 
महिला सशक्तीकरण के लिए लाडो प्रोत्साहन योजना और लाड़ली सुरक्षा योजना शुरू की गई। पेंशन राशि बढ़ाकर बुजुर्गों, दिव्यांगों और जरूरतमंदों को आर्थिक राहत प्रदान की गई।  

स्वास्थ्य और महंगाई पर राहत  
मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत 25 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज सुनिश्चित किया गया। रसोई गैस सिलेंडर पर सब्सिडी देकर उज्ज्वला योजना के पात्रों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।  

रोजगार और भ्रष्टाचार पर प्रहार  
एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और लाखों को कौशल विकास के जरिए रोजगार प्रदान किया गया। पेपर लीक माफियाओं पर सख्त कार्रवाई कर भरोसा बहाल किया गया।  

सड़क और बुनियादी ढांचे का विकास  
ईआरसीपी जैसी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरुआत और सड़कों के आधारभूत ढांचे को मजबूत बनाकर आमजन की राह सुगम की गई।  

भजनलाल सरकार का विजन
एक साल के कार्यकाल में भजनलाल शर्मा ने जनहित में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं, जिससे राज्य विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। आगामी योजनाओं के जरिए सरकार आमजन को और राहत देने की दिशा में अग्रसर है।