गरीबों को नेत्र ज्योति प्रदान करना मानवता का सबसे बड़ा कार्य: डॉ. मीना

गरीबों को नेत्र ज्योति प्रदान करना मानवता का सबसे बड़ा कार्य: डॉ. मीना

अलवर।
मित्तल हॉस्पिटल अलवर, जिला अंधता निवारण समिति और इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में मौजपुर, लक्ष्मणगढ़ (अलवर) में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 163 मरीज लाभान्वित हुए। शिविर में 22 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया, जिनमें से 10 मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन मित्तल हॉस्पिटल में कराए गए।  

नि:शुल्क सेवाओं की सराहना  
शिविर में मरीजों को नि:शुल्क जांच, दवा, लेंस, चश्मा, और ऑपरेशन के साथ आवास और भोजन की सुविधाएं भी प्रदान की गईं। डॉ. नितेश मीना ने मरीजों से संवाद कर कैंप की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। मरीजों ने इन सेवाओं को सराहा और आभार व्यक्त किया।  

प्रशासन की देखरेख में हुआ सफल आयोजन 
शिविर में मित्तल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. एस.सी. मित्तल, डॉ. महेश जैन, और नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रियंका गुप्ता ने सेवाएं दीं। प्रशासक गिरीश गुप्ता ने बताया कि जिन मरीजों का ऑपरेशन नहीं हो सका, उन्हें उचित चिकित्सा सलाह प्रदान की गई।  

नियमित शिविरों से लाभान्वित हो रहे लोग 
यह शिविर हर माह की 10 तारीख को मौजपुर और 25 तारीख को शिवाजी पार्क, अलवर में आयोजित किया जाता है। चयनित मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन मित्तल हॉस्पिटल में नि:शुल्क किए जाते हैं।  

समाजसेवा का अनूठा प्रयास  
शिविर नेत्रहीनता को कम करने और गरीबों को राहत प्रदान करने की दिशा में मित्तल हॉस्पिटल का सराहनीय कदम है। इस प्रयास से हर माह सैकड़ों लोगों को नेत्र ज्योति मिल रही है।