स्काउट गाइड मिनी जंबूरी प्रतियोगिता स्थल का हुआ भूमि पूजन 

स्काउट गाइड मिनी जंबूरी प्रतियोगिता स्थल का हुआ भूमि पूजन 

शाहपुरा।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड शाहपुरा के तत्वाधान में 7 जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाली मिनी जंबूरी प्रतियोगिता स्थल का भूमि पूजन किया गया।मिनी जंबूरी प्रभारी नवनीत सिंह राणावत ने बताया कि राजस्थान में पहली बार किसी स्थान पर होने वाली प्रतियोगिता के आयोजन स्थल का भूमि पूजन किया गया।भूमि पूजन में नगर परिषद सभापति रघुनंदन सोनी, भाजपा नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा, भाजपा महामंत्री महावीर सैनी, मंडल संस्था प्रधान प्रतिनिधि रामेश्वर लाल धाकड़ अतिथि के रूप में मौजूद थे।सभापति ने मिनी जंबूरी को लेकर नगर परिषद से सहयोग का आश्वासन दिया। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी ने बताया की मिनी जंबूरी प्रतियोगिता स्थल 25 बीघा की भूमि पर आयोजित होगी। जिसमें कार्यक्रम स्थल व स्काउट विभाग तथा गाइड विभाग के आवास अलग-अलग स्थान पर रहेंगे।इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी द्वारका प्रसाद जोशी, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड रीता धोबी, स्थानीय संघ के अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा, सचिव उर्मिला पाराशर, स्थाई सदस्य अखिल व्यास, विनोद पाराशर,रश्मि व्यास,चंद्रशेखर जोशी उपस्थित थे। स्काउट अर्जुन नायक, योगेश, शिवम सिंह हाडा ने अपनी सेवाएं दी।