किसानों के हुए नुकसान को लेकर विधायक ने कि सरकार से बात

किसानों के हुए नुकसान को लेकर विधायक ने कि सरकार से बात

धनाऊ/चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया।विधायक ने सोडियार,पन्नणोनियो का तला,हाथला, मिठड़ी सहित गावों का दौरा कर किसानों कि समस्या को सुना। बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान को लेकर कहा कि मैंने सरकार से बात की है सीएम हाउस अभी मेरी बात हुई है कृषि प्रबंधक मंत्री एवं बाड़मेर जिला कलेक्टर और प्रशासन से भी बात हुई है जल्द विशेष गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। विधायक ने कहा में भी एक किसान का बेटा हूं मुझे किसानों की सारी पीड़ा भली-भांति ध्यान है कि वह कितनी मेहनत करते फसल को पकवाता है इस बार मौसम भी काफी देरी से आया पहले भी किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है और अब बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें पूरी तरह से नष्ट हुई है इस होली के पावन पर्व पर भी बारिश एवं ओलावृष्टि की वजह से मेरे किसान भाई बड़े दुःखी है लेकिन भगवान के आगे क्या करे। मे किसान भाइयों को पुरा विश्वास दिलाता हूं। कि मे आपके साथ खड़ा हु और आपको पूरी सहायता दिलाई जाएगी। विधायक ने कहा जब विधानसभा शुरू हो गई और सभी मामला उठाया जाएगा और किसानों के साथ किसी तरह का अन्याय नहीं होने दूंगा