भूगोल के लिए उत्कृष्ट 'पहल' पुस्तक का मंत्री गहलोत ने किया विमोचन 

भूगोल के लिए उत्कृष्ट 'पहल' पुस्तक का मंत्री गहलोत ने किया विमोचन 


सांभरलेक। कस्बे निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर बालकिशन मालाकार, प्रधानाचार्य टीकमचंद मालाकार, उप प्रधानाचार्य डॉ. रामकिशन सैनी, सरिता सैनी व असिस्टेंट प्रोफेसर लक्ष्मी सैनी की ओर से स्कूल व्याख्याता भूगोल के लिए शानदार पुस्तक 'पहल' लिखी गई है। इसका विमोचन सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने किया। इस दौरान मंत्री गहलोत ने कहा कि यह पुस्तक भूगोल के विद्यार्थियों के लिए विशेष उपादेय साबित होगी। इस अवसर पर सैनी ब्रदर्स के पिता शंभू दयाल माली, टीकम अजमेरा, श्याम सोलंकी, पूर्व विधायक मकराना रुपाराम मुरावतिया, गुमान सिंह गहलोत, अरुण सांखला आदि उपस्थित रहे। बता दें कि इस पुस्तक में भूगोल के नवीनतम स्त्रोत, सटीक जानकारी, उम्दा तथ्यों को सम्मिलित किया गया जो विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। काबिले गौर है कि असिस्टेंट प्रोफेसर बालकिशन मालाकार, प्रधानाचार्य टीकमचंद मालाकार, उप प्रधानाचार्य डॉ. रामकिशन सैनी, सरिता सैनी व असिस्टेंट प्रोफेसर लक्ष्मी सैनी भाई बहिन है शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार कर रहे हैं। वहीं टीकमचंद मालाकार महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय दरबार उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं जो बेहतरीन शैक्षणिक प्रबंधन के चलते कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।