सतत अभ्यास है सिखने की कुंजी - व्यास

सतत अभ्यास है सिखने की कुंजी - व्यास


बीदासर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नम्बर 01 में ब्रिज कोर्स समापन अवसर पर मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी संदीप व्यास ने कहा कि सतत अभ्यास ही सिखने की कुंजी है, अभी भी विद्यार्थियों मे करोना काल केलर्निंग गेप नजर आते है। इन लर्निंग गेप और विद्यार्थियों के लिए शैक्षिक अवसरों को बढ़ाने के लिए एक सराहनीय पहल में भामाशाह बजरंग लाल तापड़िया, महावीर प्रसाद तापड़िया व शिवरतन 
तापड़िया की भावनात्मक पहल के तहत सुप्रीम फाउंडेशन, जसवंतगढ ने ग्रीष्म अवकाश अवधि के दौरान एक व्यापक ब्रिज कोर्स योजना के तहत बीदासर ब्लाॅक के 25 विद्यालयों में ब्रिज कोर्स आयोजित किए 0गए। इन पाठ्यक्रमों में 46 समर्पित स्वयंसेवी शिक्षकों द्वारा 724 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया। सुप्रीम फाउण्डेशन द्वारा सुरक्षित एव संरचित शिक्षण वातावरण में इंटरैक्टिव सत्रों, व्यावहारिक अभ्यासों और व्यक्तिगत मार्गदर्शन के माध्यम से, विद्यार्थियों को अपने मौजूदा कौशल को बढ़ाने और आगामी शैक्षणिक वर्ष के लिए खुद को तैयार करने में सहयोग किया। इस पहल को विद्यार्थियों और शिक्षकों दोनों ने  उत्साहपूर्वक स्वीकार किया, सहयोग और सामुदायिक समर्थन की भावना को बढ़ावा देकर, ब्रिज कोर्स ने न केवल विद्यार्थियों की अकादमिक रूप से मदद की बल्कि सभी प्रतिभागियों के बीच अपनेपन और सौहार्द  की भावना को भी पोषित किया। शिक्षण अभ्यास के माध्यम से विद्यार्थियों को सशक्त बनाने के एक साझा लक्ष्य की दिशा में मिलकर काम करके, ऐसी पहलों में स्थायी परिवर्त न लाने और युवा मन में सीखने के प्रति प्रेम को प्रेरित करने की क्षमता है। जब विद्यार्थी गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल लौटते हैं, तो वे ब्रिज कोर्स के दौरान प्राप्त ज्ञान और कौशल को अपने साथ ले जाते हैं, जो उनके आगे के शैक्षणिक सफर के लिए एक मजबूत नींव रखता है। सुप्रीम फाउंडेशन और बीदासर ब्लॉक सरकारी विद्यालयों के बीच सहयोग इस बात का एक शानदार
उदाहरण है कि कैसे सामूहिक प्रयास विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण बदलाव ला सकते हैं और समुदाय के समग्र विकास में योगदान दे सकते हैं। ब्रिज कोर्स का सफल कार्यान्वयन सुप्रीम फाउंडेशन और शैक्षणिक संस्थानों जैसे गैर-लाभकारी संगठनों के बीच साझेदारी के माध्यम से प्राप्त किए जा सकने वाले 
सकारात्मक प्रभाव को उजागर करता है। शिक्षण कौशल के साथ साथ समर्पित स्वंयसेवी शिक्षकों द्वारा नन्हे मुन्हे विद्यार्थियों को पौधोरापण करना, पक्षियों के लिए परिंडे निर्माण आदि के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी संदीप व्यास ने बताया कि सत्र 2023-24 में सुप्रीम फाउण्डेशन द्वारा लगभग एक 
करोड़ 61 लाख रूपये की मानवीय, भौतिक और शैक्षिक सहायता प्रदान की गई है। जिसमें 150 स्वयसेवी शिक्षकों के मानदेय पर 1 करोड़ 13 लाख रूपये, विद्यार्थियों की 23420 स्टेशनरी कीट पर 3 लाख 16 हजार रूपये, 5700 स्वेटर पर 9 लाख रूपये, बालिका शौचालय हेतु 29 लाख रूपये एवं राप्रावि अलाई जोहड़ के जीर्ण शीर्ण भवन के नवनिर्माण पर 7 लाख रूपये व्यय किए गए है। सुप्रीम फाउंडेशन के इस सहयोग के लिए बीदासर का शिक्षा परिवार भामाशाह बजरंग लाल तापड़िया, महावीर प्रसाद तापड़िया, मुख्य समन्वयक श्यामबाबू शर्मा, समन्वयक योगेश कुमार सिंगोदिया और दीपक कौशिक का आभार व्यक्त करता है। कार्यक्रम का संचालन अध्यापक रामेश्वर लाल चैहान ने किया।