सेवा से मिलता है आत्म संतोष: निर्मल भूतोड़िया

सेवा से मिलता है आत्म संतोष: निर्मल भूतोड़िया


सुजानगढ़ (नि.सं.)। दी यंग्स क्लब ऑफ सुजानगढ के स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में श्रीचंद अमरावदेवी चोपड़ा की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र संजय -रंजना चोपड़ा के सौजन्य से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय दुलियाँ बास में फर्नीचर लोकार्पण व विद्यार्थियों को जूते जुर्राब वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ए डी एम भागीरथ साख के सानिध्य में आयोजित हुए कार्यक्रम में ए डी एम ने कहा कि अंग्रेजी भाषा वर्तमान की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन मूल्यों पर आधारित जीवन जीने का आह्वान किया। मुख्य अतिथि क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोड़िया ने अपने उद्बोदन मे कहा कि विद्यार्थी सपने देखें व सपनो को सच करने के लिए परिश्रम व निष्ठा के साथ अध्ययन करें। उन्होंने कहा कि सेवा से आत्म संतोष मिलता है। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य प्रभु दयाल स्वामी ने यंग्स क्लब के सेवा कार्यों की मुक्त कंठ से सराहना की। कन्या महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ. जय श्री सेठिया ने कहा परोपकार ही सबसे बड़ा धर्म है। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने बताया कि आयोजन के माध्यम से दुलियाँ विद्यालय को 20 सेट्स फर्नीचर (टेबल-स्टूल) व कक्षा 5 से 11 के विद्यार्थियों को जूते जूराब उपलब्ध करवाए गए। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रदीप तोदी, शाला के पूर्व विद्यार्थी जे ई एन गौत्तम मेघवाल व कन्हैयालाल स्वामी, हाजी मोहम्मद, योगेंद्र भोजक मंचस्थ थे। शाला प्रधान सविता कालवा ने सहयोग के लिए यंग्स क्लब के आभार व्यक्त किया। संचालन शिक्षक पुष्पेंद्र भाटी ने किया। इस अवसर पर अतिथियों सहित ओमप्रकाश प्रजापत, गोपाल प्रजापत व डॉ शंकर मेघवाल का माल्यार्पण द्वारा स्वागत शिक्षक रामगोपाल शर्मा, हरिराम गोदारा, चतर सिंह, सालगराम व मंजू महावत ने किया। कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष निर्मल कुमार भूतोड़िया के 34 वर्षीय दामाद युवा उद्यमी ऋषभ बांठिया के असामयिक निधन पर मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।