ठरड़ा में बनने वाले 300 बैड का अस्पताल पर गरमा रहा विवाद... 

ठरड़ा में बनने वाले 300 बैड का अस्पताल पर गरमा रहा विवाद... 


बगड़िया ट्रस्ट के प्रतिनिधि पवन तोदी ने की प्रेस वार्ता, कहा- बंद नहीं होने देंगे 66 सालों से संचालित बगड़िया अस्पताल
सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ के निकटवर्ती गांव ठरड़ा में सुक्षेम फाउंडेशन द्वारा बनने वाले अस्पताल का मुद्दा विवादों में आता दिख रहा है। पहले से ही करीब 66 सालों से संचालित उप जिला सुजानमल बगड़िया अस्पताल के भामाशाह बगड़िया परिवार के प्रतिनिधि पवन तोदी ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर बताया कि सरकार बगड़िया अस्पताल को बंद करना चाहती है, जो जनहितों के साथ अन्याय है और भामाशाह परिवार ऐसा नहीं होने देगा, चाहे हमें हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़े। 
 तोदी ने साफ शब्दों में कहा कि आज सरकार के पास कोई नया भामाशाह आ जाता है, तो पुराने हॉस्पीटल को वहां से शिफ्ट करके बंद करना कहां तक जायज है, क्योंकि हर बात के लिए लोगों को तीन किलोमीटर दूर ठरड़ा गांव में जाना पड़ेगा। तोदी ने कहा कि बगड़िया अस्पताल को हर हाल में सरकार को चालू रखना ही होगा, इसे बंद नहीं करने दिया जायेगा। 
 पवन तोदी ने दुःख जताया कि जनता को अधिकारी और प्रशासन मुगालते में रख रहे हैं कि बगड़िया अस्पताल को बंद नहीं किया जायेगा, जबकि हकीकत ये है कि बार-बार चिकित्सा विभाग बगड़िया ट्रस्ट से अनापति प्रमाण पत्र मांग रहा है। ताकि उप जिला अस्पताल को आराम से ठरड़ा शिफ्ट किया जा सके। तोदी ने कहा कि नया अस्पताल खोलने में कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जिस परिवार का बनाया अस्पताल 66 सालों से शहर व आस-पास के क्षेत्र के लोगों को सेवाएं दे रहा है, उसको बंद करके नया अस्पताल चालू करना कहां की बुद्धिमानी है। पवन तोदी ने कहा कि अगर आज मैं कोई भामाशाह लेकर आता हूं और वो कहे कि सालासर रोड़ पर 5 सौ बेड का अस्पताल बना दूंगा, तो सुक्षेम वालों का प्रोजेक्ट रद्द होता है, तो सुक्षेम वालों को कितना दर्द होगा। इसलिए हमारी जनहित में यही मांग है कि हर हाल में बगड़िया अस्पताल को बंद नहीं किया जावे। 
 
करोड़ों की जमीन के बदले लाखों की जमीन क्यों - 
 दूसरी ओर पवन तोदी ने सवाल उठाया कि जिस जगह पर गोचर भूमि के बदले वापस सुक्षेम फाउण्डेशन ने सरकार को जमीन दी है, उस जगह जमीन की कीमत मात्र 1.5 लाख से 2 लाख प्रति बीघा ही है। जबकि ठरड़ा में स्थित गायों की गोचर भूमि की कीमत करीब 20 लाख रूपये प्रति बीघा है। ऐसे में करीब 1-2 करोड़ की जमीन 11 करोड़ की जमीन के बदले देकर गौमाता की गोचर भूमि के साथ अन्याय क्यों किया जा रहा है। गायों के लिए तो जमीन दो या तीन गुना देनी चाहिए। 

ठरड़ा में बनेगा लादूराम तापड़िया राजकीय अस्पताल - 
 ज्ञात रहे कि हाल ही में चिकित्सा विभाग और सुक्षेम फाउंडेशन के बीच एमओयू हुआ है, जिसके तहत सुक्षेम फाउण्डेशन ठरड़ा गांव के पास स्थित गोचर भूमि पर 300 बेड का अस्पताल का निर्माण करेगा और बाद में बगड़िया उप जिला अस्पताल वहां पर शिफ्ट होगा, जिसके चलते बगड़िया अस्पताल पर ताला लगने का अंदेशा है। क्योंकि बगड़िया परिवार से अनापति मांगी जा रही है, जो अस्पताल के शिफ्ट होने की ओर ईशारा करती है। ठरड़ा में नए बनने वाले 300 बैड के मल्टी स्पेशियेलिटी अस्पताल का नाम ‘‘लादूराम तापड़िया राजकीय अस्पताल’’ होगा।