जयपुर उत्सव-2024: 12 दिसंबर से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत
जयपुर, 11 दिसंबर। जयपुर उत्सव-2024 के तहत 12 दिसंबर से रंगारंग सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आगाज होगा। इस उत्सव की शुरुआत 18 नवंबर को श्रमदान और गौ पूजन जैसे आयोजनों के साथ हुई थी।
आज शाम 4 बजे रामनिवास बाग स्थित मसाला चौक ओपन थियेटर में ‘‘राम ही सुर’’ भजन प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में स्कूल और कॉलेज की छात्राएं भगवान श्रीराम पर आधारित भजनों की प्रस्तुति देंगी। महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को भारतीय संस्कृति से जोड़ना है।
अन्य मुख्य कार्यक्रम:
- 13 दिसंबर सुबह 9 बजे से ‘‘मयूरी’’ सांस्कृतिक प्रतियोगिता। 20 से अधिक कॉलेजों की छात्राएं एकल और सामूहिक नृत्य, थीम आधारित मोनो एक्टिंग में भाग लेंगी।
- 14 दिसंबर: ‘‘सिम्फनी’’ कार्यक्रम में पंडित विश्वमोहन भट्ट और सलिल भट्ट की संगीत प्रस्तुति।
- 16 दिसंबर: ‘‘प्रेमरामायण’’ नाटक का मंचन।
-18 दिसंबर: अल्बर्ट हॉल पर ‘‘जश्न-ए-जयपुर’’ के तहत सुखविंदर सिंह का लाइव परफॉर्मेंस।
जयपुर उत्सव-2024 शहरवासियों को कला, संस्कृति और मनोरंजन का शानदार अनुभव प्रदान करेगा।