पावटा में उप जिला चिकित्सालय बनाना मेरी प्राथमिकता: विधायक धनखड़
विराटनगर। विधायक कुलदीप धनखड़ ने कहा है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पावटा को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत करना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र खीवसर के सहयोग से यह सौगात क्षेत्र की जनता को दी गई है।
धनखड़ ने कहा कि नेशनल हाईवे-48 पर आए दिन दुर्घटनाओं के कारण मरीजों को जयपुर या अन्य जगह रेफर करना पड़ता था, जिससे जान गंवाने की नौबत आती थी। इन समस्याओं को देखते हुए 30-40 करोड़ की लागत से उप जिला चिकित्सालय निर्माण की योजना बनाई गई है। इसके लिए 28500 वर्गमीटर भूमि की आवश्यकता होगी।
8 दिसंबर को पंचायत समिति सभागार में इस मुद्दे पर सार्वजनिक बैठक हुई जिसमें प्रशासनिक अधिकारी, व्यापारी, जनप्रतिनिधि और 500 से अधिक लोग उपस्थित रहे। धनखड़ ने सभी से भूमि उपलब्ध कराने का आग्रह किया और कहा कि यदि पावटा मुख्यालय पर भूमि उपलब्ध नहीं होती, तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र यथावत वर्तमान भवन में संचालित रहेगा।
विधायक ने विपक्ष पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उप जिला चिकित्सालय का निर्माण रोकने का प्रयास जनहित के खिलाफ है। उन्होंने दानदाताओं से नेशनल हाईवे के पास भूमि दान देने की अपील की और भरोसा दिलाया कि जनहित में वह अपने वादे पर खरा उतरेंगे।