रन फॉर विकसित राजस्थान-2024’ गुरुवार को होगी आयोजित, 10,000 से अधिक प्रतिभागी होंगे शामिल
‘
जयपुर, 11 दिसंबर। राज्य सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर 12 दिसंबर को जयपुर में ‘रन फॉर विकसित राजस्थान-2024’ (रवि-राज) का भव्य आयोजन होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रातः 8:35 बजे जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति से इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेताओं का सम्मान भी किया जाएगा।
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बुधवार को सवाई मान सिंह स्टेडियम में युवा मामले एवं खेल विभाग के शासन सचिव डॉ. नीरज कुमार पवन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कार्यक्रम की सफलतापूर्वक योजना और क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए गए।
मुख्य आकर्षण
- प्रदेश भर के शिक्षण संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड, पुलिस, सेना, होमगार्ड, विशेष योग्यजन, स्वच्छता सेवक और एनजीओ सहित 10,000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
- प्रतिभागियों को 10 से अधिक ब्लॉकों में विभाजित कर मैराथन आयोजित की जाएगी।
- राजस्थान की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बैंड वादन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन।
बैठक में पर्यटन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, नगर निगम ग्रेटर, कौशल नियोजन, हायर एजुकेशन और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। यह आयोजन राज्य की एकता, प्रगति और संस्कृति का प्रतीक होगा।