शेलोम स्कूल के 73 विद्यार्थियों ने जीते राज्य स्तरीय ट्रॉफी और मेडल
राजगढ़। माचाड़ी मार्ग स्थित शेलोम इंग्लिश सेकेंडरी स्कूल के 73 विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय संस्था रंगोत्सव सेलिब्रेशन, मुंबई द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ट्रॉफी और मेडल जीते।
विद्यालय के संस्थापक डॉ. जोसेफ राज ने बताया कि विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे कलरिंग, हैंडराइटिंग, कोलाज मेकिंग, स्केचिंग, कार्टून मेकिंग, फिंगर पेंटिंग, ग्रीटिंग कार्ड मेकिंग, कैरिकेचर और टैटू मेकिंग में हिस्सा लिया। इनमें से चार विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर की रैंक हासिल की, जबकि 30 ने गोल्ड मेडल, 20 ने सिल्वर मेडल, 15 ने ब्रॉन्ज मेडल और 4 को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुए।
बुधवार को स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में सभी विजेताओं को ट्रॉफी और मेडल प्रदान किए गए। इस मौके पर विद्यालय के संस्था प्रधान ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
समारोह में कुंजूमोल जोसेफ, केज़िया जोसेफ, शशि भूषण शर्मा, पूनम गुप्ता, रीना पंचोली, श्वेता सैनी, ऐश्वर्या शर्मा, सपना सैनी, मोहनलाल, अनिल शर्मा, नरेश जांगिड़, माया सैनी, मोनी खंडेलवाल, हेमलता, प्रीति गुप्ता, ईशिका शर्मा सहित शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।