विद्यालय स्टाफ की ओर से नन्हे मुन्ने बच्चों को गर्म जर्सी का किया वितरण 

विद्यालय स्टाफ की ओर से नन्हे मुन्ने बच्चों को गर्म जर्सी का किया वितरण 


राजगढ़

 पंचायत समिति के समीपवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नांडू में बुधवार को नन्हे मुन्ने बच्चों को विद्यालय स्टाफ की ओर से गर्म जर्सी का वितरण किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक जयकिशन मीना ने बताया कि विद्यालय स्टाफ की ओर से विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8 तक के 152 विद्यार्थियों को गर्म जर्सी का वितरण अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमल कुमार मीना के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष पूर्णचंद गुर्जर थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। विद्यालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ ब्रह्मानंद मीना, शैलेन्द्र राज मीना, विष्णु गुप्ता, टेकचंद यादव, बबलू कुमार मीना, देशराज गुर्जर, प्रदीप कुमार शर्मा, प्रकाश कुमार वर्मा, ममता नागर, उम्मेदाराम गुर्जर, हजारीलाल जांगिड़, मोतीलाल जांगिड़ सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।