जिला कलक्टर ने किया विभिन्न निर्माण कार्यो का निरीक्षण
संबंधित अधिकारियों को कार्य में समयबद्धता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने के दिये निर्देश
अलवर। जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने यूआईटी द्वारा कराए जा रहे विभिन्न निर्माण कार्यों एवं प्रस्तावित कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों के समयबद्ध क्रियान्वयन एवं कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करे ।
जिला कलक्टर एवं नगर विकास न्यास अध्यक्ष डॉ. सोनी ने नेहरू पार्क में राउण्ड एवं फुटपाथ पर लगाई गई एक्यूप्रेशर युक्त टाइल्स का निरीक्षण कर कहा कि इन टाइल्स पर भ्रमण करने से आमजन को स्वास्थ्य संबंधी लाभ मिलेगा। उन्होंने पार्क में निर्माणाधीन पिंक टॉयलेट का निरीक्षण कर कहा कि इसके निर्माण होने से पार्क में आने वाली महिलाओं एवं बालिकाओं को सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि पार्क की दीवारों और रेलिंगों पर इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारन्टी योजना में नियोजित श्रमिकों से रंग-रोगन आदि कार्य करावे इससे श्रमिकों को रोजगार के साथ-साथ पार्क का सौन्दर्यकरण भी होगा।
उन्होंने राजीव गांधी सामान्य चिकित्सा से राजकीय महिला चिकित्सालय को जोड़ने हेतु प्रस्तावित भूमिगत पथ (अण्डरपास) का मौका निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने राजीव गांधी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में चल रहे मोर्चरी के निर्माण का निरीक्षण कर निर्माण कार्य में गुणवत्ता मानकों की पालना कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अस्पताल के बाहर स्वच्छता बनाये रखने के संबंध में दुकानदारों, ग्राहकों और नगर परिषद को निर्देशित किया।
उन्होंने इंदिरा गांधी स्टेडियम में न्यास द्वारा कराए जा रहे पोर्च का चौडाइकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिये कि स्टेडियम में सघन वृक्षारोपण कराने और स्टेडियम में शेड एवं भवन विस्तार की कार्य योजना तैयार करे। साथ ही निर्देशित किया कि अलवर शहर में यातायात को दृष्टिगत रखते हुए भवानी तोप से स्टेशन को जाने वाली सडक का विस्तृत टोटल सर्वे स्टेशन, ग्रेडियंट (ढाल) को ध्यान में रखकर तकमीना तैयार करावे ।
उन्होंने तिजारा आरओबी पर किये जा रहे आर्ट पेन्टिंग के कार्य का निरीक्षण कर नाराजगी व्यक्त कर संबंधित अधिशासी अभियन्ता को नये सिरे से कार्य को करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने वाल पेंटिंग कार्यों में जिले के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों और वन्य जीवन के चित्रण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शालीमार नगर तथा विज्ञान नगर में प्रगतिरत जीएसएस के निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।
इस अवसर पर नगर विकास न्यास के सचिव जितेन्द्र सिंह नरूका, मुख्य अभियन्ता पी. के जैन, अधिशासी अभियन्ता कुमार संभव अवस्थी, योगेन्द्र कुमार, सहायक अभियन्ता दिनेश कुमार, चांदनी सिंह, विनित गुप्ता, बहादुर सिंह, कनिष्ठ अभियन्ता प्रवीण मीणा उपस्थित रहे।