पशुपालन मंत्री ने तरल नाइट्रोजन वाहनों को रवाना कर विभाग की उपलब्धियां साझा कीं
जयपुर, 11 दिसंबर। पशुपालन, गोपालन और डेयरी मंत्री श्री जोराराम कुमावत ने बुधवार को राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के तहत 5 तरल नाइट्रोजन परिवहन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये वाहन पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान के लिए तरल नाइट्रोजन के परिवहन में सहायक होंगे। इससे पहले जून में 15 जिलों को यह सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। अब भरतपुर, धौलपुर, करौली, राजसमंद और बाड़मेर जिलों को भी यह सुविधा दी गई है।
मंत्री कुमावत ने बताया कि राज्य के 29 जिलों में 3000 लीटर क्षमता के साइलो स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा, 536 मोबाइल वेटरिनरी यूनिट्स और हेल्पलाइन नंबर 1962 शुरू किए गए हैं, जिससे पशुपालकों को घर पर चिकित्सा सुविधा मिल रही है। ऊष्ट्र संरक्षण योजना के तहत सहायता राशि 10,000 से बढ़ाकर 20,000 कर दी गई है और मंगला पशु बीमा योजना के तहत 21 लाख दुधारू पशुओं का बीमा किया जाएगा।
इस अवसर पर शासन सचिव डॉ. समित शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री ने राइजिंग राजस्थान पहल की सराहना करते हुए राज्य को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभाग की प्रतिबद्धता दोहराई।