विधानसभा में गूंजा मॉडल सीएचसी का मामला 

विधानसभा में गूंजा मॉडल सीएचसी का मामला 


जयपुर टाइम्स 
राजलदेसर। कस्बे राजकीय चिकित्सालय को पिछली सरकार के कार्यकाल में विधायक की अनुशंसा पर माडल सीएचसी शोषित की गई थी। जिसको लेकर वर्तमान विधायक पुसाराम गोदारा ने विधानसभा के द्वितीय सत्र के तारांकित प्रश्न के दोरान विधायक ने सवाल उठाया की पिछले सरकार के कार्यकाल में राजकीय चिकित्सालय को माडल सीएचसी घोषित की। इस सीएचसी में क्या सुविधा का विस्तार हुआ, कौनसी सुविधा से उक्त सीएचसी वंचित हैं। उक्त सीएचसी कोनसे उपकरण वंचित हैं। उक्त जर्जर भवन की मरम्मत व रिक्त पद भरने की जानकारी मांगी।